बलरामपुर: बांध में मां-बेटी के शव मिलने के मामले में परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, मुआवजे की भी की मांग
बलरामपुर : चार दिनों से लापता मुहली गांव के गिहनवा पारा की रहने वाली 35 वर्षीय अंकिता पंडो तथा उसकी 7 वर्षीय बेटी की बांध में शव मिलने के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है उनका कहना है कि उसके तथा उसके परिवारजनों का किसी से कोई विवाद नहीं था और एक खुशहाल परिवार में सभी जीवन यापन कर रहे थे!