रफीगंज: रफीगंज विधानसभा से जन सुराज की प्रत्याशी घोषित, चेई नवादा पंचायत के मुखिया को मिला सिंबल
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज ने मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह वर्तमान में मुखिया है। गुरुवार रात्रि करीब 10:00 बजे के आसपास वह सिंबल लेकर अपने पैतृक गांव मदनपुर प्रखंड के बाबू गरडिह पहुंचे। 18 अक्टूबर को विकास नामांकन करायेंगे।