लेस्लीगंज: बोहिता पंचायत के कुलवा पहाड़ पर मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी
लेस्लीगंज क्षेत्र के बोहिता पंचायत के कुलवा पहाड़ पर गुरु वार की सुबह 11 बजे एक अज्ञात शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक की हत्या पत्थर से वार कर की गई है।