दिघवारा: अवतारनगर पुलिस ने 241.920 लीटर अंग्रेजी शराब, बाइक और स्कॉर्पियो के साथ एक लाइनर को किया ज़ब्त, लाइनर जेल भेजा गया
Dighwara, Saran | Sep 24, 2025 बुधवार को शाम 4बजे अवतारनगर थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी।थाना क्षेत्र के कल्लू चौक से वाहन जांच में स्कॉर्पियो पर शराब की खेप बरामद किया गया।साथ ही बाइक से आगे आगे चल रहे लाइनर आकाश कुमार लवकुशपुर थाना मुफस्सिल को पुलिस पकड़ने में सफल रही।वही स्कॉर्पियो से कूदकर भागे दो तस्करों को पुलिस पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।वही पकड़े गए लाइनर जेल भेज