बड़नगर: ₹10 हजार का इनामी फरारी आरोपी बबलु उर्फ सफिक गिरफ्तार, धोखाधड़ी और षडयंत्र का था आरोपी
फरियादी शाबिर पिता कालु खां उम्र 25 साल निवासी कजलाना ने हाजीर थाना आकर आरोपी इरफान पिता उमर हयात निवासी मल्हारगढ जिला मन्दसौर, बबलु पिता मुनिर उद्दीन मुसलमान निवासी महिदपुर के द्वारा उसकी निजी लोडिंग वाहन आयशर गाडी क्रमांक MP 09 DL 7584 को किराये पर ले जाने एवं पडयंत्र पूर्वक मेरी गाडी को अन्यत्र विक्रय कर देने की रिपोर्ट की थी ।