कुम्हेर: कुम्हेर उप जिला अस्पताल के सिनियर नर्सिंग ऑफिसर बने भामाशाह, परसोत्तम लाल सैनी ने अस्पताल के लिए 30 ऊनी कम्बल दान किए
रविवार दोपहर 2 बजे सीनियर नर्सिंग ऑफिसर परसोत्तम लाल सैनी ने कहा सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल दान किए,जच्चा बच्चा वार्ड के लिए 10 कम्बल तथा जनरल वार्ड के लिए 20 कम्बल किए दान,चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेन्द्र सिंह डॉ आकाश मित्तल, डॉ विरेन्द्र सिंह, डॉ राकेश डागुर, डॉ कौशल जोशी ने सरहाना की,भामाशाह परसोत्तम लाल सैनी ने कहा भामाशाहों को बढ-चढकर सहयोग करें