पिपरई: खिरिया निवासी वृद्ध महिला ने एसपी से की बेटे-बहू द्वारा मारपीट व ज़मीन कब्ज़े की शिकायत, सुरक्षा की गुहार लगाई
खिरिया गांव की रहने वाली वृद्ध महिला सुशीला बाई ने कलेक्ट्रेट में मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे एसपी के नाम आवेदन देकर अपने मझले बेटे हरदेव सिंह और बहू प्रीति बाई पर परेशान करने, जमीन पर कब्जा करने और झूठे केस में फँसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।महिला का कहना है कि हरदेव करीब 12 साल पहले अपने हिस्से की जमीन लेकर अलग हो चुका है।