सोनभद्र बंशी सुर्यपुर: बंसी प्रखंड कार्यालय में सतर्कता अभिचेतना सप्ताह के तहत सरकारी कर्मियों ने ईमानदारी की शपथ ली
बंसी प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर 1:00 सतर्कता अभीचेतना सप्ताह के तहत सरकारी कर्मियों ने ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली। अंचल अधिकारी प्रेमानंद ने कर्मियों को शपथ दिलाई।