चित्तौड़गढ़: जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह सेंगवा में आयोजित, विधायक चंद्रभान सिंह रहे मौजूद
सेगवा में आयोजित जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विद्यालय परिसर में सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट बनाने की घोषणा की, जो जिले का पहला कोर्ट होगा। पुरुष वर्ग में सेगवा गोल्डन स्टेट टीम ने प्रेसिडेंट इलेवन ओछड़ी को 66-56 से हराकर खिताब जीता।