मवाना: मवाना के किठौर मार्ग पर कैंटर में गाड़ी की साइड लगने पर कैंटर चालक से मारपीट, मोबाइल छीना, तहरीर दी
Mawana, Meerut | Dec 5, 2025 तिलसरा हाथरस निवासी अयूब ने मवाना थाने पर शुक्रवार को शाम 5:30 बजे तहरीर देते हो बताया कि मवाना के किठौर रोड पर उसकी कैंटर में पीछे से कार की साइड लग गई। जिसके बाद कार चालक ने पीड़ित के साथ पहले मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित से तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।