पदमपुर: दीपावली पर्व को लेकर नगर पालिका पदमपुर में हुई बैठक, अधिकारी गण रहे मौजूद
दीपावली पर्व को लेकर नगर पालिका पदमपुर में EO की अध्यक्षता में बैठक आयोजन गुरुवार को दोपहर 12:00 किया गया ।पदमपुर नगर पालिका EO दवेन्द्र कौशिक ने बताया कि पटाखों के लिए अलग से जगह का चयन किया गया है।जहां पर ही पटाखे की सेल की जाएगी सफाई व्यवस्था को लेकर अलग से निर्देश दिए गए हैं।वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन के साथ चर्चा की गई।