आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर बेतिया पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रही है। इसी क्रम में जिले के सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रमुख शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक पूजा समितियों के आयोजकों तथा शांति समिति के सदस्यों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं।