भोपालगढ़: भोपालगढ़ में ठगी प्रकरण की जांच में SOG ने की बड़ी कार्रवाई, स्कॉर्पियो प्रकरण के तहत गिफ्ट में दी गई एक और गाड़ी बरामद
SOG टीम ने क्षेत्र में चल रहे चर्चित ठगी प्रकरण के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए गिफ्ट में दी गई एक और गाड़ी बरामद की है। यह गाड़ी उसी ठगी प्रकरण से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें आरोपी प्रिंस सैनी द्वारा कई लोगों को ठगी में फंसाकर लगभग 30 के आसपास गाड़ियां गिफ्ट के नाम पर बांटने की जानकारी सामने आई थी।SOG और भोपालगढ पुलिस सयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे है।