टाटीझरिया: टाटीझरिया के खंभवा में बरकट्ठा और मांडू विधायक ने सनराइज पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
टाटीझरिया के खंभवा में बरकट्ठा और मांडू विधायक ने सनराइज पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। खम्भवा के गगन में 'सनराइज' की आभा, ज्ञान-पथ पर नव-शिक्षा का हुआ सवेरा। धरमपुर पंचायत अंतर्गत खम्भवा में सनराइज पब्लिक स्कूल का भव्य उद्घाटन मंगलवार को बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो मुख्य रूप से मौजूद रहे।