चतरा: सरकार की पुनर्वास नीति के तहत नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर एसपी ने चतरा में की कॉन्फ्रेंस
Chatra, Chatra | Oct 17, 2025 चतरा समाहरणालय स्थित सभागार में चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने नक्सलियों को आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में लौटने को लेकर शुक्रवार के 1:45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि जो भी नक्सली अभी एक्टिव मोड में है वह सरकार पुनर्निवास नीति के द्वारा जुड़े और सरकार के द्वारा जो फैसिलिटी मिलता है,वह फैसिलिटी लेकर इनके फैमिली और वे अच्छे जीवन यापन करें।