टुंडी: नया प्राथमिक विद्यालय बागजोबरा में क्लासरूम में घूमते जानवर, बाधित हुई बच्चों की पढ़ाई
Tundi, Dhanbad | Oct 6, 2025 टुंडी प्रखंड के अति पिछड़ा क्षेत्र पश्चिमी टुंडी स्थित नया प्राथमिक विद्यालय बागजोबरा में हमेशा विद्यालय के समय क्लास रूम में जानवर प्रवेश करते हैं जिसे लेकर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है। इस संबंध में समाजसेवी मुख्तार अंसारी ने सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे बताया कि जानवरों की परेशानी से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होती है उन्होंने सरकार से.....