दतिया: दलपतपुरा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से युवक घायल, भांडेर अस्पताल में इलाज जारी
Datia, Datia | Sep 17, 2025 दतिया जिले के दलपतपुरा के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना में बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। वहीं घायल बाइक चालक युवक को डायल 112 पुलिस के द्वारा इलाज के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जहां पर घायल युवक का इलाज किया गया। जानकारी के देते हुए बुधवार दोपहर 01 बजे ग्राम चांदनी निवासी घायल युवक दीपक रजक ने बताया कि मैं सोहन से अपने घर जा रहा था ।