डिंडौरी: मानिकपुर धान उपार्जन केंद्र में परिवहन भुगतानसहित विभिन्न समस्या को लेकर किसान परेशान, प्रशासन से लगाई गुहार <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
डिंडौरी जिले के मानिकपुर धान उपार्जन केंद्र में किसानो को भुगतान परिवहन कम तौल सहित विभिन्न समस्या हो रही है जिसके कारण किसान परेशान है। दरअसल किसानो ने मंगलवार दोपहर 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करे जिससे किसानो को राहत मिल सके ।