बसवा: बैजूपाड़ा पुलिस ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया, विद्युत अधिनियम मामले में न्यायालय में पेश नहीं होने पर की कार्रवाई
Baswa, Dausa | Oct 6, 2025 बैजूपाड़ा थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर 2 बजे को एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विद्युत अधिनियम 2003 के तहत न्यायालय में तय तारीख पर उपस्थित नहीं होने के कारण की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया वारंटी फारुक खान है, जो हाडियो महवा का निवासी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और न्यायालय की पेशी पर हाजिर नहीं हो रहा था।