चमोली: गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दौरान प्राचार्य कक्ष में तोड़फोड़ और मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज
गोपेश्वर महाविद्यालय में उपद्रव और अराजकता का माहौल देखने को मिला। किशन सिंह द्वारा लगभग 30–35 समर्थक छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य कक्ष में घुसकर वहाँ मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों के मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की व तोड़फोड़ जैसी हरकते कीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य प्रो एम.पी. नगवाल ने थाना गोपेश्वर को लिखित तहरीर दी।