नेपानगर: 4 करोड़ का नाला बना विवाद, पार्षद पति पंकज मलन्ना ने गंदे पानी में लोटकर किया अनोखा विरोध
नेपानगर में चार करोड़ की लागत से बन रहा नाला अब सुर्खियों में है। वार्ड के पार्षद पति पंकज मलन्ना ने नाले के निर्माण में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध का अनोखा तरीका अपनाया उन्होंने खुद नाले के गंदे पानी में उतरकर लोट लगा दी।मलन्ना का कहना है कि निर्माण एजेंसी द्वारा नाले का काम गलत तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने विभाग से कई बार शिकायत की।