चतरा: विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
Chatra, Chatra | Nov 8, 2025 चतरा जिले के विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपयुक्त कृति श्री से शनिवार के 4:00 बजे मुलाकात किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडलों ने ज्ञापन सौंप कर ट्रक मालिकों की समस्या से अवगत कराया। ज्ञापन दे उपायुक्त से 2024 का निर्धारित भाड़ा लागू करवाने व स्थानीय वाहन मालिकों को प्राथमिकता देने की मांग किया है।