खूंटपानी: खूंटपानी सीएचसी में टीसीआईएफ दिल्ली के तहत सहियाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
खूंटपानी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बासाहातु में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे TCIF दिल्ली के तहत सहियाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई. प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के प्रभारी डॉक्टर आलोक रंजन महतो व भीबीडी इंचार्ज बसंत श्यामल ने दिया. इस प्रशिक्षण में सहिया दिदीयों को मुख्यतः 6 बीमारियों ( मलेरिया/ फाइलेरिया / डेंगू चिकनगुनिया