शिकोहाबाद: फिरोजाबाद में यातायात पुलिस ने चलाया बड़ा अभियान, 814 चालान और 14 वाहन किए सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चले विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म, संदिग्ध बाइकों व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाई गई। मंगलवार शाम 5 बजे करीब पुलिस टीमों ने प्रमुख चौराहों व बाजारों में सघन चेकिंग कर कुल 814 चालान किए और 14 वाहन सीज किए। बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, ओवरस्पीडिंग व स्टंट पर कारवाई हुई।