भोपालगढ़: भूखण्ड के फर्जी कागजात बनाने वाले आरोपी को बोरून्दा पुलिस ने पुँद्लू चौराहा पर दबोचा
बोरून्दा पुलिस ने भूखण्ड के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी नारायण राम पुत्र भारमल निवासी भंवरीया की ढाणी बोरून्दा को पुँद्लू चौराहा से दबोचा गया।जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस टीम को सफलता मिली।शुक्रवार शाम 6 बजे मिली जानकारी।