घुमारवीं: घुमारवीं अस्पताल में पर्ची शुल्क पर भड़के गर्ग, पूर्व मंत्री बोले- 10 रुपये लेना गरीबों पर अन्याय, हिमकेयर योजना बंद कर
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं सिविल अस्पताल में रोगियों से पर्चियों के 10 रुपये शुल्क वसूलने के रोगी कल्याण समिति के निर्णय का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीब वर्ग के हितों पर कुठाराघात कर रही है और जनता पर आर्थिक बोझ डालने वाले निर्णय ले रही है।