नादौन: ग्राम पंचायत रंगड़ में मृत मिले कक्कड़ का अंतिम संस्कार करवाया गया, पोस्टमार्टम के साथ एक-रे भी हुआ
ग्राम पंचायत रंगड़ में मृत मिले कक्कड़ का अंतिम संस्कार किया गया है। दो लोगों के खिलाफ गोली से इसे करने का मामला भी दर्ज करवाया गया है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही इसका एक्स रे भी करवाया गया तथा उसके उपरांत अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को वन विभाग की तरफ से पूरा किया गया। एक परिवार के आंगन में यह मृत पाया गया था।