मोहनपुर: जसीडीह के बालू घाटों से अवैध बालू का धड़ल्ले से हो रहा है उठाव
जसीडीह के विभिन्न बालू घाटों से रातों-रात अवैध रूप से बालू उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है बालू माफिया द्वारा क्षेत्र के रोहिणी सरासनी पुनासी विरनियां खिरौंदा टाभाघाट पतारडीह नवाडीह बसमनडीह समेत अन्य बालू का उठाव किया जा रहा है शनिवार के शाम 7:00 बजे भी अवैध बालू उठाव किया गया है। यह रात के अंधेरे में बाल उठाकर बाजार में बेच रहे हैं।