पटियाली: खंड विकास अधिकारी सिढ़पुरा पर मनरेगा पत्रावली बढ़ाने के मामले में प्रधानों ने लगाया कमीशन खोरी का आरोप
जनपद कासगंज के विकासखण्ड सिढपुरा के प्रधानों ने संयुक्त रूप से एकत्रित होकर खण्ड विकास अधिकारी सिढपुरा के खिलाफ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौपा है प्रधानों का आरोप है तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी श्रेती गर्ग मनरेगा पत्रावली सवीकृत और ऑनलाइन अग्रेषित करने के लिए 3 प्रतिशत कमीशन ले रही है।