कुम्भराज: तलावाड़ा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ने पूर्व सरपंच पर काम न करने देने का आरोप लगाया, कलेक्टर से की शिकायत
Kumbhraj, Guna | Nov 11, 2025 गुना जिले में कुंभराज की ग्राम पंचायत तलवाड़ा की आदिवासी महिला सरपंच केदर बाई पत्नी ओमप्रकाश भील ने 11 नवंबर को गुना में कलेक्टर से शिकायत की। महिला सरपंच केदार बाई का आरोप लगाया पूर्व सरपंच पंचायत में काम करने नहीं दे रहा। पूर्व में निकाली राशि से काम नहीं किया, वर्तमान में पूर्व सरपंच उप सरपंच है। कलेक्टर से शिकायत कर जांच कर कार्यवाही की मांग की है।