संभल: सदर कोतवाली इलाके में तरही मुशायरे में शायरों ने बिखेरी कलाम की खुशबू, निज़ाम सम्भली की अध्यक्षता में
“शेर-ओ-शायरी की शाम मुशायरा” लफ़्ज़ों की बारिश, तालियों की गूंज — तरही मुशायरे में शायरों ने दिलों को छू लिया!आज की ये शाम लफ़्ज़ों, भावनाओं और अदब की महक से सजी है… क्योंकि संभल में सजी वो महफ़िल, जहाँ हर शेर पर गूँज उठीं तालियाँ और वाह-वाह!” बृहस्पतिवार 1:00 बजे रात को समाप्त हुआ“संभल के अदबी माहौल में आज हुआ कवि सम्मेलन और मुशायरा,