कलोल: गाँव घरान के व्यक्ति ने रास्ता रोककर मारपीट करने पर करवाया मामला दर्ज
Kalol, Bilaspur | Oct 19, 2025 घरान तहसील झंडूता के व्यक्ति ने पुलिस थाना तलाई में शिकायत करी कि आज दिनांक 17.10.25 को शाम को ट्रैक्टर HP78-7061 में मक्की टंडा ले जाते समय ट्रैक्टर सड़क में फंस गया। इस दौरान एक व्यक्ति निवासी खमेड़ाकलां ने उसे रोककर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी।