सिंगरौली: कलेक्टर ने धान के अवैध परिवहन और उपार्जन को रोकने के लिए जिले के चेक पोस्ट पर कर्मचारियों को किया तैनात
कलेक्टर श्री गौरव बैनल द्वारा जिले में धान के अवैध परिवहन और उपर्जन को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है ताकि अन्य राज्यों छत्तीसगढ एवं उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों की जांच की जा सके और अवैध धान की परिवहन पर शत प्रतिशत अंकुश लगाया जा सके।कलेक्टर ने अवैध धान के परिवहन एवं उपर्जन की निगरानी हेतु बैढन से बीजपुर मार्ग वन बैरियर बलसो