भिनाय: वैष्णव छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान केकड़ी के सीताराम वैष्णव तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, आयोजित हुई बैठक
Bhinay, Ajmer | Oct 16, 2025 केकड़ी में वैष्णव बैरागी समाज छात्रावास परिसर में बैठक गुरुवार शाम 5 बजे हुई।जिसमें सीताराम वैष्णव डाबर को अध्यक्ष पद के लिए पुनः निर्विरोध चुना गया।वैष्णव युवा ब्रिगेड परिक्षेत्र केकड़ी के चुनाव भी गुरुवार को ही सम्पन्न हुए,जिसमें शांतिलाल वैष्णव सल्लारी को युवा अध्यक्ष चुना गया।नई कार्यकारिणी का गठन शीघ्र घोषित होगा।