तांतनगर: तांतनगर संगम में डूबे छात्र कुणाल बिरुआ की मौत, माँ मुक्तिलता बिरुआ के बयान पर दस नामजद लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
घटना 12अक्टूवर की है 25छात्रों का समूह तांतनगर के संगम मे घूमने आए थे और नदी के बीच बालू मे फुटबॉल खेल रहे थे की बॉल पानी मे जा गिरा जिसे निकलने के लिए कुणाल बिरुआ पानी मे गए की गहरे पानी मे डूब गया जो दूसरे दिन शव निकला इस पर मृतक की माँ मुक्तिलता बिरुआ के लिखित बयान पर बाकी के 24 छात्रों को रात भर थाना मे रखा गया जिन्हे अभिभावकों के आने के बाद दूसरे दिनछोड़