दतिया नगर: दतिया: कॉलेज तक पिता के कंधों पर आई छात्रा ने स्कूटी के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार
पैरों से दिव्यांग ग्राम जुझारपुर की रीना कुशवाहा अपने पिता की कंधों पर बैठकर अपने गांव से दतिया पीजी कॉलेज तक बी ए की पढ़ाई करने आती है उसके पास किसी प्रकार का साधन नहीं है मंगलवार को रीना अपने पिता के कंधों पर बैठकर कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर से गुहार लगाई है कि साहब उसे स्कूटी दिला दो जिससे वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके.