पुपरी: पुपरी थाना क्षेत्र के कुसैल गांव में तालाब में डूबने से शौच के लिए गए एक बालक की मौत
पुपरी थाना क्षेत्र के कुसैल गांव में बुधवार को 3 बजे दिन में शौच के लिए गया कुसैल निवासी रामदहीन राम के पुत्र रोहित कुमार की मौत तालाब में डूब जाने से हो गया। वही परिजन द्वारा पोस्टमार्टम से इंकार करने के बाद पुलिस शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया है।