जिले के बड़ोनी तिराहे पर कंबल की दुकान से शनिवार को 55 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। शनिवार शाम 04 बजे जानकारी देते हुए पीड़ित संजय पुत्र मुन्नालाल गौतम उम्र 20 वर्ष ने बताया कि वह अपने चाचा के लड़के पुष्पेन्द्र गौतम के साथ पिछले एक माह से कंबल की दुकान लगा रहा था। बिक्री से प्राप्त 55 हजार रुपये गुल्लक में रखकर कंबलों के बीच में रखे हुए थे।