दातागंज: दातागंज विधायक ने मंत्री बनने की अफवाह का सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया खंडन
शुक्रवार दोपहर 1 बजे से दातागंज विधायक के मंत्री बनने की अफवाह पर सोशल मीडिया वायरल हो रही थी। जिसको लेकर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खंडन किया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें विधानसभा की कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। विधानसभा में एक कार्यालय भी दिया गया है। उन्होंने अववाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।