झींकपानी: झींकपानी-हाटगम्हरिया प्रखंड परिसर में SIS सिक्यूरिठी जॉब कैंप, 60 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
SIS सिक्यूरिठी गार्ड बहाली जिले के सभी प्रखंडो मे 23सितम्बर से 18अक्टूबर तक बहाली कैंप लगा कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को एस आई एस लिमिटेड द्वारा रोजगार देने का काम कर रही है भर्ती अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा की बहाली प्रक्रिया मे जवानों का शरीरिक जाँच, लिखित परीक्षा के बाद रजिस्टेशन कर एक माह का ट्रेनिंग के बाद बहाली