चौसा: चौसा प्रखंड मुख्यालय में स्विप कार्यक्रम के तहत सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को चौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व अन्य विभागीय कर्मियों के माध्यम से पूरे चौसा प्रखंड मुख्यालय के अलग-अलग चौक चौराहों से होकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान जागरूकता कर्मियों के द्वारा लोगों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण वातावरण में भय मुक्त मतदान करने की अपील की।