भगवानपुर: भगवानपुर तहसील के सभागार में मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन किया गया
रुड़की की भगवानपुर तहसील के सभागार में आज मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन किया गया है। भगवानपुर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में इस मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन किया गया है। इस मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन शिविर में मत्स्य पालन के लिए 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। जिनकी जांच की जाएगी। जिसके बाद पट्टा आवंटित किया जाएगा।