पतरातू: भुरकुंडा ओपी परिसर में नए प्रभारी के साथ हुई परिचय बैठक
भुरकुंडा ओपी परिसर में रविवार को नए प्रभारी उपेंद्र कुमार ने शांति समिति के सदस्यों और गणमान्य लोगों के साथ परिचय बैठक किया। बैठक में ओपी प्रभारी ने लोगो से क्ष्रेत्र की भौगोलिक संरचना की जानकारी ली। जिसमे बताया गया कि रीवर साईड और सयाल हज़ारीबाग़ जिला का सीमावर्ती गांव है। ओपी क्षेत्र में कुल 15 पंचायत आते है। लोगो ने पुलिस प्रशासन से भुरकुंडा बाजार में सड़क ज