गड़हनी: पांच दिनों में गड़हनी में लगा ट्रांसफार्मर, उपभोक्ताओं में आक्रोश
गड़हनी ब्लॉक रोड में बुधवार शाम 6 बजे लगाया गया ट्रांसफॉर्म जबकि गड़हनी प्रखंड के 6 गांवों के ट्रांसफार्मर 5 दिनों से जले है। गौरा, पड़रिया, गड़हनी सहित 6 गांवों में ट्रांसफार्मर बारिश के कारण जल गया है। 3 अक्टूबर को जोड़दार बारिश हुई थी उसमें ट्रांसफार्मर जल गया था लेकिन ट्रांसफार्मर जिले में नहीं होने के कारण नहीं लग पाया उम्मीद है कि दो दिनों में लग जाएगा