हटा: 6 महीने से बंद चौरईया पुलिस चौकी, परिसर में गोबर का अंबार, ग्रामीणों की मांग पर भी पुलिस अधिकारी बेखबर
मड़ियादो पुलिस थाना अंतर्गत आने वाली चौरईया पुलिस चौकी में कोई प्रभारी और पुलिसकर्मी नही होने से पिछले 6 माह से चौकी में ताला लटका है, पुलिस चौकी परिसर में गोबर और गन्दगी का भी अंबार है,चौकी की दुर्दशा के वीडियो आज शनिवार दोपहर 3 बजे सोशल मीडिया पर सामने आएचोरईया के ग्रामीणों द्वारा चौकी में स्टाफ पदस्थापना और खोलने की मांग के बाबजूद भी जिम्मेदार सुध नई ले रय