साढौरा: सढौरा रेस्ट हाउस में सढ़ौरा के नए थाना प्रबंधक ने नशे के खिलाफ समाज के लोगों के साथ की मीटिंग
सढौरा रेस्ट हाउस में थाना प्रबंधक ने क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक लोगों की एक मीटिंग ली,28सितंबर रविवार सुबह 11बजे मिलीजानकारी से मीटिंग में नशे के प्रति थानाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बतायाकि आमजन के सहयोग से ही नशे के प्रति रोक लगाई जाएगी,जाम की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि सढ़ौरा बसस्टैंड के बाहर बसे नहीं खड़ी होने दी जाएगी,हर समय एक पुलिस कर्मचारी रहेगा।