महोबा: बिलबई के ग्रामीण ने हाईवे निर्माण में अधिक जमीन जाने पर मुआवजा न मिलने की शिकायत की, कार्रवाई की मांग की
Mahoba, Mahoba | Oct 30, 2025 बिलबई निवासी मदन सिंह ने हाईवे निर्माण के दौरान अपनी अधिक जमीन जाने का आरोप लगाते हुए मुआवजा न मिलने की शिकायत की है। गुरुवार को उन्होंने तहसील पहुंचकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। ग्रामीण का कहना है कि कार्यदाई संस्था द्वारा सिक्स लेन रोड निर्माण में उनके गाटा नंबर की अतिरिक्त भूमि का उपयोग किया गया, लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया।