टोंक: टोंक में दौलतपुरा बांध से रिसाव का हड़कंप, रातभर चला राहत अभियान, प्रशासन ने लोगों को संकट से बचाया #jansamasya
Tonk, Tonk | Nov 11, 2025 जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार शाम 7 बजे बताया कि गांव दौलतपुरा बांध की पाल में अचानक बोर पड़ गया और पानी तेज़ी से बहने लगा। 13 फीट गहराई वाले इस बांध के फूटने की आशंका से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एसडीएम पीपलू, जल संसाधन विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। तीन जेसीबी, एक एलएटी मशीन और सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से मिट्टी के हजारों क