गोरखपुर: बकरी चोरी में जेल जा चुका हसन-‘बाबा नायक’ ने प्रोफेसर के घर से की लाखों की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कैंट पुलिस ने कॉलेज प्रोफेसर के घर हुई लाखों की चोरी का किया खुलासा,दो शाति चोरो को गिरफ्तार कर 30लाख के सोने-चांदी के आभूषण नगदी की बरामद,सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ.सरोज के घर में हुई थीं चोरी,कैंट पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों—मोनू गौड़ उर्फ बाबा नायक और उसका साथी हसन खान जो पूर्व में बकरी चोरी के मामले में जेल जा चुका है उसे चोरी के सामान के साथ पकड़ा