यहां महुआ में पूर्व विधायक ओम प्रकाश हुडला के खिलाफ व्यापारियों सहित अन्य ने प्रतीकात्मक शव यात्रा मंडावर रोड से रविवार शाम 4:00 बजे निकाली।जो मुख्य बाजार होते हुए हिंडौन रोड चौराहे पर पहुंची।जहां हुडला के पुतले को आग के हवाले कर जमकर नारेबाजी की गई और बताया कि पूर्व विधायक द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर व्यापारियों कि गलत जानकारी देकर धमकाया जा रहा है।